दुर्ग में ग्राफिक्स डिजाइनर ने आत्महत्या की, फेसबुक पोस्ट में पत्नी को जिम्मेदार बताया
जामुल थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राफिक्स डिजाइनर भोज नारायण (36) ने 28 जनवरी को आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया। पोस्ट में भोज नारायण ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनकी गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना किया और उन्हें डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार बनाया।
भोज नारायण भिलाई स्थित रुंगटा कॉलेज में सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर थे। वह शादीशुदा थे, लेकिन उनका प्रेम संबंध एक महिला प्यून से था। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि परिवार के बाकी सदस्यों का कोई दोष नहीं है और यह कदम पत्नी के व्यवहार के कारण उठाया गया। साथ ही उन्होंने एक ड्राइव लिंक साझा किया, जिसमें पत्नी और अन्य लोगों से जुड़े चैट स्क्रीनशॉट होने का दावा किया गया। पुलिस इस मामले में पत्नी से पूछताछ कर रही है



