ऋषभ पंत की नाबाद शानदार शतक और हार्दिक की हरफनमौला प्रदर्शन से जीता अंतिम निर्णायक मैच
भारत की क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है जिसमे उन्हे एक टेस्ट,तीन टी20,तीन वनडे मैच खेलना था ।इससे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार मिली।परंतु इस हार का बदला t20 और वनडे सीरीज को अपने नाम कर भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में हार का बदला लिया । आप सभी को जानकर खुशी महसूस होगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने कल खेले गए वनडे मैच सीरीज की अंतिम निर्णायक मैच में शानदार जीत दर्ज की ।इस जीत में जीत के हीरो वैसे तो सभी खिलाड़ी थे लेकिन सबसे प्रभावी योगदान ऋषभ पंत और हार्दिक पांडिया ने दिया दोनो ही मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए वही हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लेकर 71 रन बनाकर बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया।
जसप्रीत बमराह की जगह आए मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी जिसमे इन्होंने पचास ओवर के मैच में दस विकेट खोकर सिर्फ 259 रन ही बना पाई। इसके जवाब भारतीय टीम ने 265 रन बना कर मैच में जीत दर्ज की और साथ ही यह श्रृंखला अपने नाम किया।