माननीय विधायक महोदया श्रीमती छन्नी चंदू साहू की उपस्थिति में शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
विकासखंड अंबागढ़ चौकी के विद्वान शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंबागढ़ चौकी स्थित शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के लाल भीष्म देव शाह सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक महोदया श्रीमती छन्नी चंदू साहू जी, अंबागढ़ चौकी के भूत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनेता श्री अनिल मानिकपुरी जी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय रमेश त्रिपाठी जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य माननीय डॉक्टर के. आर. मंडावी की गरिमामय उपस्थिति रही।
अंबागढ़ चौकी विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम स्थान ले जाने तथा शिक्षा को आगे बढ़ाने में विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के योगदान के लिए शिक्षकों का सम्मान माननीय विधायक महोदया के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति रही। नगरी निकाय के सभी विद्यालयों से करीब 250 शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम स्कूल अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य श्री आर. बी. सिंह के संचालन में संपन्न हुई।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों ने शिक्षा के विषय पर वाचन किया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के. आर. मंडावी के द्वारा शिक्षा का महत्व एवं शिक्षक की भूमिका के ऊपर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ डॉक्टर लहरे ने अपने जीवन के प्रेरणादाई अनुभव को साझा किया एवं शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के ऐतिहासिक क्षणों को प्रकाश में लाया एवं महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य को उजागर करते हुए महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाने की मांग माननीय विधायक महोदया से की। समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एन.के. लहरे, प्रोफेसर श्री जे.आर. परतेती, श्री एम. सोनवानी क्रीडा अधिकारी, प्रोफेसर श्री आर. के. कंवर, प्रोफेसर श्री निरेश कुमार कुर्रे, डॉक्टर मोहम्मद शोएब, श्री ए. एल. चंद्रभाष, श्री ओ.पी. राणा, डॉ जे.पी. सूर्यवंशी, श्री के.आर. रावटे, श्री मेमन साहू, श्रीमती अंजलि कुंजाम, श्री धनेश कुमार बंजारे, श्रीमती सुमित्रा सोनवानी ग्रंथपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समाचार स्त्रोत:-
श्री ओम प्रकाश राणा सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी