उच्च शिक्षा मंत्री श्री वर्मा लेंगे विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

उच्च शिक्षा मंत्री श्री वर्मा लेंगे विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

रायपुर, 25 अगस्त 2025 / श्री टंक राम वर्मा उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक 04 सितम्बर 2025 को मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में लेंगे।

     इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों एवं प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

    मंत्री श्री वर्मा  सुबह 11ः30 बजे से 12ः00 बजे तक उच्च शिक्षा विभाग तथा दोपहर 2ः30 बजे से समस्त विश्विद्यालय के कुलपति से विभिन्न मुद्दों और विभागीय कार्यों पर  सीधी चर्चा करेंगे।

    इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य उच्च शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना तथा छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।