संत गोविंदराम शदानी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय रायपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “रक्तदान महादान” कार्यक्रम का सफल आयोजन

संत गोविंदराम शदानी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय रायपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “रक्तदान महादान” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा के कुशल नेतृत्व तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. शीला दुबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस से पधारे डॉ. सत्यनारायण पांडे ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है, जिससे असंख्य जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से—
. डॉ. भूमिराज पटेल (स्टाफ), खुशबू ठाकुर (छात्रा), डॉ. किरण वर्मा (स्टाफ),तनिषा जायसवाल (छात्रा),शालू टंडन (एम.ए. मनोविज्ञान)
दशरथ भैया (स्टाफ), हिमांशु तिवारी, उर्वशी साहू (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ,साधना अवसरी (बी.एससी. तृतीय वर्ष) , सनिया खान,डॉ. कविता शर्मा, डॉ रवि शर्मा (स्टाफ),साक्षी सिंह आदि ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण पांडे उपस्थित रहे, जिन्हें विशेष रूप से रेड क्रॉस संगठन की ओर से आमंत्रित किया गया था। डॉ. पांडे ने अपने प्रेरक उद्बोधन में रक्तदान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि “रक्तदान एक महान दान है, क्योंकि इससे असंख्य जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।” उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु तक का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि—
रक्तदान करने से शरीर की नई रक्त कोशिकाएँ बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है।
दानकर्ता का स्वास्थ्य संतुलित रहता है और हृदय की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है। आपातकालीन स्थिति में रक्त की उपलब्धता जीवन बचाने में निर्णायक साबित होती है।
डॉ. पांडे ने। छात्राओं से अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे समय-समय पर रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। आयोजकों ने भी आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे सामाजिक उपयोगी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर कविता शर्मा, हर्षा कोसले, रंजना पूजा यादव सदस्यों सहित डॉ मीना पाठक, श्रीमती उषा अग्रवाल
डॉ रवि शर्मा, डॉ बी डी थदलानी, डॉ प्रभा वर्मा डॉ सुषमा तिवारी, आदि उपस्थित रहे।