दो-गुना बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

जशपुर। जिले में बिजली बिलों में अचानक वृद्धि से आम जनता परेशान है। कई घरों और व्यवसायों में बिल दोगुना या तीन गुना तक पहुँच गया, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। घरों का बजट बिगड़ा है और छोटे व्यवसायों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर ने कहा कि यह बढ़ोतरी जनता के साथ अन्याय है और भाजपा सरकार उपभोक्ताओं के पैसों की अनावश्यक लूट कर रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इस संकट से तुरंत राहत मिलनी चाहिए और सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता दिखानी होगी।
पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सोलर एनर्जी की बात कर रहे है जिनके यहां सोलर लग जाए उन उपभोक्ता को बिजली बिल हाफ का लाभ खत्म कर दीजियेगा
कांग्रेस की जानहित बिजली बिल हाफ योजना लागू होती तो उपभोक्ताओं को इस तरह के भारी बिलों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने इसे जनता के हित में एक अहम कदम बताया और कहा कि सरकार को तुरंत इस योजना पर विचार करना चाहिए। जनता की माँग है कि बिजली विभाग से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई और सरकार से राहत की मांग की है। आम जनता को भाजपा सरकार प्रताड़ित ना करे ।