2018 से 2023 कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल से युवा कांग्रेस के युवा नेता वा कार्यकर्ता नाराज : अरशद खान मुतवल्ली वा भाजपा नेता

पारस नगर के मुतवल्ली वा भाजपा नेता श्री अरशद खान ने कहा है कि युवा कांग्रेस के युवा नेता वा कार्यकर्ता अपने ही सीनियर नेताओं से नाराज है जिसका असर युवा नेताओं का महत्पूर्ण मीटिंग में ना आना है युवा नेताओं की नाराजगी का असर कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन वा मीटिंगों में साफ देखा जा सकता है.
नाराजगी की खीज के चलते छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा ने अपने ही 100 से ज्यादा जिला अध्यक्षों,प्रभारी वा युवा नेताओं वा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
श्री खान ने कहा कि युवा नेताओं वा कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह भी सही है क्योंकि यहीं युवा नेता वा कार्यकर्ताओं ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने में बहुत बड़ी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी यही युवा नेता वा कार्यकर्ताओं ने साल 2003 से 2018 तक 15 साल सड़क से लेकर सदन तक लाठी वा डंडे खाए थे. यही युवा नेता लगातार 15 सालों तक भाजपा सरकार का विरोध करने में अपने सीनियर नेताओं,विधायकों वा सांसदों के साथ कंधे से कंधा मिला कर लगातार कांग्रेस की सरकार बनाने अपना खून वा पसीना एक कर दिया था उसके बाद 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यही युवा कांग्रेस के नेताओं वा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की गई. विधायक हो या सांसद हो या मंत्री या जिला अध्यक्ष किसी ने इन युवाओं की आवाज नहीं सुनी और नहीं कोई काम क्या जिसका बदला अब ये युवा नेता वा कार्यकर्ता अपने सीनियर नेताओं से ले रहे है.
श्री खान ने कहा कि ऐसे संघर्षशील युवाओं के दरवाजे भाजपा में हमेशा खुले है