करवाचौथ क्वीन बनी सुनीता शर्मा सोशल संगवारी ग्रुप ने करवाचौथ स्पेशल थीम पर किया सेलिब्रेशन

सोशल संगवारी ग्रुप ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए पूर्ण श्रृंगार के साथ लाल साड़ी में सजधजकर करवाचौथ व्रत सेलिब्रेशन किया । मजेदार प्रश्नोत्तरी में "पति को अलग अलग क्षेत्र या भाषा में क्या क्या कहते हैं," "करवा किसे कहते हैं, सगरी क्यों और कब खाया जाता है, चंद्रमा और इस व्रत की क्या कहानी है जैसे क्विज आयोजित कर भरपूर आनंद लिया। । सभी को सुहाग और चांद शब्द पर गाना अनिवार्य था । चांद जैसे मुखड़े में ..सितारा, चांद सी महबूबा होगी, कब ऐसा मैने सोचा था, दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे, जैसे सदाबहार गीतों से महफिल में रौनक बनी रही ।
आज का ड्रेस कोड, लाल परिधान, सुहाग चुनरी, सोलह श्रृंगार और बेस्ट लुक के आधार पर निर्णायक मंडल में पूर्णिमा दुबे ने करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता के विनर का नाम घोषित किया
करवाचौथ क्वीन सुनीता शर्मा "नीतू"
सेकंड क्वीन बनी बबीता दुबे
थर्ड क्वीन रही आरती दुबे
यह स्पेशल आयोजन डा.शोभना तिवारी और कविता तिवारी का रहा । कार्यक्रम में सुनीता शर्मा, बबीता दुबे l, पूर्णिमा दुबे, आरती दुबे, सुमन मिश्रा, सरिता शर्मा, प्रभा शर्मा, शीला गोस्वामी, मीना शर्मा, मीनाक्षी शुक्ला, स्नेहा पांडेय, पद्मिनी शर्मा, शोभना तिवारी, कविता तिवारी बने भाग लिया ।