शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर  सरकंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पंकज देवांगन ने पहले नाबालिग से नजदीकियां बढ़ाईं और बातचीत के लिए उसे मोबाइल फोन भी दिया था।

शादी का झांसा और विश्वासघात

बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब नाबालिग ने आरोपी से शादी की बात कही, तो उसने मुकरते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और उसके घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा।

धमकाने की कोशिश और पुलिस में शिकायत

घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

12 घंटे में हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट दर्ज होते ही सरकंडा पुलिस की टीम ने तेजी दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी पंकज देवांगन को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।