करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस को दी थी धमकी
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को बुधवार को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर और कथित सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकाला था जिसका वीडियो वायरल होने पर शेखावत भड़क उठे थे। उन्होंने फेसबुक लाइव में पुलिस अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी थी कि ‘अगर गलत किया तो SP और TI के घर में घुसकर प्रदर्शन करेंगे।’ इसी बयान के आधार पर मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को डराने की धाराओं में FIR दर्ज हुई।
बुधवार दोपहर 4 बजे शेखावत खुद सरेंडर करने मौदहापारा थाना पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली थी। कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर थाने तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दो अतिरिक्त SP, एक DSP और 13 थानों के TI मौके पर मौजूद रहे। करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता भी थाने के बाहर जमा हो गए, लेकिन पुलिस ने किसी को अंदर नहीं घुसने नहीं दिया। शेखावत को तुरंत हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया और औपचारिक गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की गई। फिलहाल रायपुर में तनाव बना हुआ है और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।



