जनजातीय समूह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

जनजातीय समूह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजाति गौरवशाली अतीत के ऐतिहासिक सामाजिक सांस्कृतिक योगदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।आज दिनांक 
 19/11/2025 को संत गोबिंदराम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रायपुर में जनजातीय जीवन की झलक  विषय पर समूह- नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें  विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की । महाविद्यालय भी एक तृतीय सेमेस्टर की अनुष्का दुबे एवं समूह की छात्रा काजल वर्मा, डिगेश्वरी निषाद ,रुक्मणी निषाद,बी एस सी. तृतीय वर्ष बायो. शिवानी यादव समुह की छाया, काजल, कामिनी बी-एस सी. तृतीय वर्ष मैथ्स की पलक समुह की निधि, संजना, बबीता, नेहा, मोनिका की  मनमोहक प्रस्तुति ने खूब  तालियां बटोरी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. वर्मा,  वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उषा अग्रवाल, डॉ शीला दुबे,डॉ कविता शर्मा,  डॉ मीना पाठक, डॉ संगीता झा,डॉ अंजना पुरोहित, डॉ बी डी थदलनी,डॉ मिनी गुप्ता, डॉ प्रभा वर्मा, डॉ कल्पना झा, डॉ वर्षा वर्मा, डॉ माया लालवानी, डॉ. विनीता शर्मा,डॉ भूमिराज पटेल, डॉ लक्ष्मी देवनानी व
समस्त प्राध्यापकपक गण , अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे ।आयोजक थी रंजना पूजा यादव, सहयोग किया डॉ आर. एस लुका , श्रीमती हर्षा कोशले ने, निर्णायक थी- डॉ मीना पाठक डॉ वर्षा वर्मा । आयोजन सदस्य डॉ सिरिल डेनियल, डॉ मीता अग्रवाल के  मार्गदर्शन एवं कुशल संचालन में समुह नृत्य सानंद सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम काअंत आयोजन सचिव डॉ रीता शबनम लुका के आभार प्रदर्शन से हुआ।