साहित्यिक पत्रिका आखर थरहा के विमोचन में मुख्यमंत्री ने किया मानसी को सम्मानित
सिमगा। 12 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के साहित्यकारों की रचनाओं का साझा संकलन साहित्यिक पत्रिका आखर थरहा अंक 2 का विमोचन शनिवार को नगर पंचायत पाटन में हुए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 77 वें महाधिवेशन के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा, एवं समस्त राजप्रधानगण व मंचस्थ अतिथियों के द्वारा किया गया । उक्त साहित्यिक पत्रिका के सम्पादन हेतु ऋषि वर्मा बइगा, नारायण प्रसाद वर्मा चंदन,लोकेश कुमार वर्मा,कमलेश वर्मा,दिलीप टिकरिहा,विकास कश्यप,धर्मेंद्र वर्मा, भारती वर्मा, कु. मानसी वर्मा, सुश्री काजल वर्मा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
माननीय मुख्यमंत्री ने पत्रिका के आवरण पृष्ठ का डिजाइन करने वाली कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. मानसी वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी । ज्ञात हो कि कु. मानसी वर्मा तिल्दा के जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है । लेखन व चित्रकारी में रुचि रखने वाली मानसी की दो रचना भी उक्त पत्रिका में प्रकाशित हुई है । मानसी वर्मा ने पत्रिका के नाम के अनुरुप वारली आर्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ी परिवेश के चित्रांकन कर पत्रिका का आवरण पृष्ठ बनाया है ।