आम आदमी पार्टी ने बदलाव पद यात्रा कर विधानसभा मे दिखाई ताकत-आप
आम आदमी पार्टी के भव्य पद यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की सरकार बनाने की है ताकि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस से पीड़ित जनता को जनहित में मिलने वाली पूरी सुविधाएं मिल सके।
आज की बदलाव पद यात्रा को आम जनता का भरपूर समर्थन मिला।
महासमुंद - आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन एवं जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर के मार्गदर्शन में आज भव्य बदलाव पद यात्रा निकाली गई।इस बदलाव पद यात्रा का नेतृत्वकर्ता यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह लोक सभा प्रभारी सचिव संजय यादव,भोला निषाद एवं मेघा चन्द्राकर के नेतृत्व मे महासमुंद विधानसभा के महासमुन्द शहर,तुमगांव, पटेवा, झलप जैसे छोटे छोटे कस्बे में भ्रमण करते हुवे भव्य बदलाव पद यात्रा निकाली गई।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा का विकल्प देने के दावे के साथ अब आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी से ही एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के वादे के साथ आम आदमी पार्टी ने बदलाव पदयात्रा की शुरुआत की है।आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है।छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी "आप" सभा और रैलियां करने जा रही है । इसी कड़ी में आज महासमुंद से बदलाव पद यात्रा निकालते हुवे आम आदमी पार्टी की रैली कर अपनी ताकत दिखाई, रैली महासमुन्द के लोहिया चौक से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण कर
तुमगाव,पटेवा होते हुए झलप के छिलपावन चौक तक रैली निकली।
आम आदमी पार्टी महासमुन्द विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओ और आम नागरिकों ने इस बदलाव यात्रा मे बढ़ चढ़ कर उत्साह दिखाते सम्मलित हुए, एवं आम नागरिकों ने जगह जगह नारियल एवं फूल माला भेट कर स्वागत किया, आज जनता मे रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
आज के इस बदलाव यात्रा मे कादिर चौहान, मेघा चन्द्राकर,राकेश झाबक,परितोष शर्मा,अनवर खान,पूना राम निषाद,मधु यादव,इमरान खान कोमल खुसरो प्रेम बाई यादव, सीता दिवान, सीमा यादव,ललित साहू, सोमनाथ पटेल,खिरोद पटेल, मुनुदाऊ सागर,महेन्द्र साहू,अशोक सोनी, विकास कुमार,प्रदुमन शर्मा,विकास दास मानिकपुरी, राजेश यादव,मनीष सारथी, बलवंत सींग, होरी लाल धीवर,हेमलाल साहू,मोहन साहू, लेखराम ध्रुव, रंजीत सिंग, मानिक राम निषाद आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।