पीएम मोदी के वर्चुवल संबोधन में शामिल हुए किरणदेव और पुरंदर
रायपुर। विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने की कार्ययोजना को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुवल माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उनके इस संबोधन को लेकर राजधानी के बीटीआई ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरणदेव, रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने शिरकत की। वर्चुवल संबोधन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं की सौगात दी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की शानदार वापसी कराने के लिए प्रदेशवासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि विकसित भारत एक अभियान है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो गारंटी दी है, वह शत—प्रतिशत पूरा होकर रहेगा।
इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन का लाभ प्रदेश के जन—जन तक पहुंचेगा, जिस पर भाजपाध्यक्ष किरणदेव की सहमति प्राप्त हुई। इस वर्चुवल संबोधन कार्यक्रम में भाजपाध्यक्ष किरणदेव, विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के, केदारनाथ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन मौजूद रहे।