आदर्श विद्यालय देवेन्द्र नगर में अलंकरण समारोह का आयोजन
रायपुर।आज विद्यालय परिसर में सत्र 2024-25 के लिए "स्कूल केबिनेट" शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय केबिनेट का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना , नेतृत्व क्षमता का विकास करना, जवाबदेही के साथ सभी विद्यार्थियों के सहयोग से स्कूल में एकता एवं आपसी समझ की भावना विकसित करना है।परस्पर सहयोग, आपसी सहिष्णुता जैसे मानवी गुणों को सीखने में मदद मिलेगी । जिसके फलस्वरुप वे समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे ,समाज का दिशा निर्देशन करेंगे। संपूर्ण शैक्षणिक वर्ष में आयोजित की जाने वाली विभिन्न एकेडमिक गतिविधियों में न केवल उन्हें आवश्यक लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि विद्यालय में आदर्श शैक्षिक वातावरण को बनाये रखने में मदद मिलेगी ।
एस. अपर्णा, हेड गर्ल, कृष्णा कु. पंजवानी, हेड बॉय, अंशिका पांडे, डिप्टी हेड गर्ल, पी. प्रशांत, डिप्टी हेड बॉय को क्रमशः प्राचार्या सुश्री सुमन शानबाग, उप प्राचार्य श्री के.के. उन्नीकृष्णन नायर और प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा पिल्लई द्वारा सैश और बैज पहनाए गए। हाउस प्रभारी शिक्षकों ने खेल और सांस्कृतिक मंत्रियों और अन्य हाउस कप्तानों की सराहना की और उन्हें सैश और बैज के साथ सम्मानित किया। नए कैबिनेट सदस्यों को स्कूल के प्रति निष्ठा, शिक्षकों के प्रति आज्ञाकारिता और छात्र समुदाय के लिए उनकी हार्दिक सेवाओं की शपथ दिलाई गई। प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल और हेडमिस्ट्रेस ने कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी और आशीर्वाद दिया। छात्र-प्रतिनिधियों को यह भी याद दिलाया गया कि वे अपने स्कूल के राजदूत हैं और अपनी कार्यशैली एवं अनुशासन से स्कूल में एक आदर्श शैक्षिक वातावरण बनाते हुए स्कूल के झंडे को ऊंचा रखने की प्रतिबद्धता की जिम्मेदारी लेंगे। शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें पूरे वर्ष रचनात्मक और महत्वपूर्ण गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागी के रुप में भाग लेने के लिए सतत प्रोत्साहित करने एवं सजग रहने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट सदस्यों के रूप में प्राप्त यह अनुभव उन्हें भविष्य में सफल नागरिक, जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज का उत्थान करने में मददगार साबित होगा । निम्नलिखित पदाधिकारी- पी। प्रशांत, डिप्टी हेड बॉय, अंशिका पांडे, डिप्टी हेड गर्ल, विराट चंद्राकर और अंकिता सिंह, स्पोर्ट्स मिनिस्टर, कृतिका डाभी और लवलीन दास, डिप्टी स्पोर्ट्स मिनिस्टर, अरन्य नायर और सामिया मोकाती, कल्चरल मिनिस्टर, वंशिका हरीश और काशी नटवर समानी डिप्टी कल्चरल मिनिस्टर, पुष्कर गोस्वामी और बी.दीक्षा, शिवाजी हाउस के कैप्टन, इज्जाजुल हक अंसारी और गरिमा विश्वकर्मा, शिवाजी हाउस के डिप्टी कैप्टन , सिद्धार्थ कुमार साहू और अर्शी अहमद, टैगोर हाउस के कैप्टन, सी.एच. रामचरण एवं पलक अग्रवाल, टैगोर हाउस के डिप्टी कैप्टन, पृथ्वी राज चंदेल और अक्षदा निदेश पाटकी, अशोका हाउस के कैप्टन, एहतशाम उमर खान और प्राची साहू, अशोका हाउस के डिप्टी कैप्टन, करण कुकरेजा और महविश निकहत, रमन हाउस के कैप्टन, सरस्वती साहनी और फरहान रजा । इस अवसर पर शपथ लेने के बाद रमन हाउस के कप्तान, वरुण चौधरी, पृथा कोले, गोपेंद्र साहू और सनोवर बानू मोकाती (समन्वयक) ने भी कार्यभार संभाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह जानकारी संस्था की प्राचार्या ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।