बादल फटने से तबाही, पुल टूटा और सड़कें नदी में तब्दील
जम्मू। शनिवार को भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित रहा। कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में बादल फटने से एक पुल टूट गया। यहां भारी बारिश से कई सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। बाढ़ के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव रहा। वहीं जम्मू-पुंछ हाईवे भूस्खलन के बाद बंद हो गया।मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 18 और 19 अगस्त को राजोरी, रियासी, रामबन, जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 64 से 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। शोपियां जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बादल फटा है। इससे पहले 15 अगस्त को नौगाम में बादल फटने की घटना हुई थी।