रिश्वत मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड, दुर्ग IG के निर्देश पर जांच शुरू
बेमेतरा। दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने रिश्वत मांगने वाले थाना प्रभारी के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना से जुड़ा है।जानकारी के मुताबिक एक प्रार्थी ने साइबर अपराध से संबंधित मामले में शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई की एवज में थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी रूपयो की मांग करने लगे। इससे परेशान होकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत दुर्ग रेंज IG रामगोपाल गर्ग से की।शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ साक्ष्य भी सौंपे।मामले की गंभीरता को देखते हुए IG रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक को निलंबित कर दिया है।उसके साथ ही पूरे मामले की जांच करवा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आईजी रामगोपाल गर्ग ने एसपी बेमेतरा को दिए है। आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने DSP कमल नारायण शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त कर दस दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।