सिटी सेंटर मॉल में गांधी फिल्म देखने गए बच्चे प्रशासनिक लापरवाही के कारण निराश होकर वापस स्कूल लौटे
आजादी का 75 वा वर्ष होने के उपलक्ष में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी कड़ी में आत्मानंद पर उत्कृष्ट विद्यालय के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को गांधी फिल्म देखने के लिए सिटी सेंटर मॉल में 9:00 बजे का समय दिया गया था जब बच्चे वहां पहुंचे तो वहां पूरा मॉल का शो फुल हो चुका था और बच्चे निराश होकर अपने स्कूल वापस लौटने लगे यहां पर प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है
स्कूली छात्र छात्राएं अपने स्वयं के साधन से सिटी सेंटर मॉल पहुंचे थे और वहां से उनको इस तरह वापस भेजा जाना बच्चों में निराशा और प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा भुगतना ही कहा जाएगा बहुत से बच्चे अपने वाहन साइकल से वापस स्कूल लौटे अगर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह से बच्चों के साथ ऐसा करना उचित नहीं था यहां से स्पष्ट प्रशासनिक लापरवाही के सबूत है प्रशासन इस तरह से बच्चों को एक पल में उत्साहित करके दूसरे पल में निराश करके क्या संदेश देना चाहती है।