ग्राम सिंगबाहल में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा धूम धाम से सम्पन्न
ग्राम सिंगबाहल में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस कथा के मुख्य यजमान श्री हृषिकेश नायक जी एवं श्री उदय नायक जी के नेतृत्व में समस्त ग्राम वाशियों ने कथा में बढ़ चढ़ कर सहभागिता प्रदान करि ।
सिंगबाहल : ग्राम सिंगबाहल में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस कथा के मुख्य यजमान श्री हृषिकेश नायक जी एवं श्री उदय नायक जी के नेतृत्व में समस्त ग्राम वाशियों ने कथा में बढ़ चढ़ कर सहभागिता प्रदान करि । व्यासपीठ पर श्री कान्हा जी अपनी ओझमयी एवं रसमयी वाणी से सभी कथा रसिकों को कथा का रसास्वादन करवाए । कृष्ण जन्मोत्सव एवं रुक्मणि विवाह आदि उत्सवों पर विविध झांकियों ने भक्तो का मन मोह लिया ।
कथा में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुजी श्री सदन तिवारी जी ने समाज को नशामुक्त होने का मूलमंत्र प्रदान किया । कथा के आखरी दिन कथा व्यास श्री कान्हा जी ने ऐसे ही सुंदर उत्सव प्रत्येक वर्ष प्रत्येक गांव पर मनाने एवं साधुसंत के माध्यम से गांव गांव में सनातन धर्म के विविध दर्शन को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया ।