महादेव घाट में छठ पर्व की रौनक, जयकारों से गुंजा माहौल
छठ महापर्व 2025 : महादेव घाट में श्रद्धा का सैलाब, विधानसभा अध्यक्ष व विधायक की रही सहभागिता
????️ विधायक मिश्रा बोले—छठ हमारी लोक परंपरा की पहचान
रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट में छठ महापर्व 2025 का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
स्थानीय छठ महापर्व आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का असगर माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर मंगलगीतों के बीच छठी मैया के जयकारे गूंजते रहे।
श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्य उपासना का यह महापर्व भारतीय लोक संस्कृति और आस्था का अद्वितीय प्रतीक है, जो हमें परंपराओं से जुड़े रहने और धर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएँ कीं।