CWG 22 सेमी फाइनल में महिलाओं ने इंग्लैंड को उन्ही के घर में हराया
बरमिंघम ,इंग्लैंड 2022 कीकॉमन वेल्थ गेम की मेजबानी कर रही है। पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर काबिज है।वहीं भारत का स्थान 60वा है यानी की 72 प्रतिभागी देशों में टॉप 10 में स्थान बना कर रखी है परंतु कहानी आगे दिलचस्प होने वाली है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी बहुत कमाल के प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे भारत ने अभी तक कुल 28 पदक जीत चुके हैं जिसमे स्वर्ण पदक 9 हैं ,रजत पदक 10 और कांस्य पदक 9 है।
अब महिला क्रिकेट ने एक और पदक सुनिश्चित कर लिया है पहली बार क्रिकेट को कॉमन वेल्थ गेम में शामिल किया गया है और वह भी महिला क्रिकेट को जिसका पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ।
इस रोमांचक खेल में भारत ने इंग्लैंड को चार रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 164 रन बनाए थे जिसमे स्मृति मंधाना ने 61 रनों की पारी खेली। शेफाली वर्मा, रोड्रिज,हरमन प्रीत इन्होंने भी बहुत महत्त्वपूर्ण पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने इस मैच में 164 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के तरफ से नताली सिवियर ने ही अच्छी खासी पारी खेल भारत को मुश्किल में डालने की कोशिश कर रही थी मगर गेंदबाजों ने लगाम कस दिया ।
भारत के तरफ से स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। सभी खिलाड़ियों ने बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और इंग्लैंड की टीम को उन्ही के घर में हरा कर एक और पदक भारत के लिए पक्का किया।
हमर आवाज की तरफ से खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।