मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाक़ात की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाक़ात की।
सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की है. सीएम बघेल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. सीएम ने उम्मीद जताई की उनकी अगुवाई में देश आगे बढ़ेगा. द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद सीएम बघेल की द्रौपदी मुर्मू के साथ पहली मुलाकात थी.
सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ी हस्तशिल्प का खास उपहार, नंदी स्वरूप की प्रतिमा पीएम मोदी को भेंट की. इस मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल और पीएम मोदी के बीच प्रदेश से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. लेकिन बातचीत का ऐजेंडा क्या था. इस बारे में कोई ठोस जानकारी बाहर नहीं आ पाई है. बताया जा रहा है कि सीएम बघेल दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल रविवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक होनी है. इस मीटिंग में सीएम बघेल शिरकत करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीएम बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है.