आइए हम जानते हैं हमारे राज्य में संचालित विभिन्न कृषि संंबंधित योजनाओं को।
जय जोहार ,नमस्कार पाठकों। जैसे का हमने पिछले कड़ी में शिक्षा से संबंधित वर्तमान में इस राज्य में संचालित शिक्षा संबंधित जानकारी आपके साथ साझा हुआ था । जिसमे तरह तरह की योजनाएं शामिल थी जो छात्र छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी हैं। अब इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी के रूप में आज हम आपको साझा करेंगे कृषि सम्बन्धित योजनों को। पाठकों आपको बता दें की हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ कृषि आजीविका प्रधान राज्य है जहां कुल जनसंख्या की 80% जनसंख्या कृषि आधारित उद्योग धंधों पर आश्रित हैं और 37.46 लाख कृषक परिवार है। जब हमारा राज्य के लोग कृषि कार्य में इतना ज्यादा संलग्न है तो यह जरूरी हो जाता है की कृषि संबंधित योजनाएं जो आम किसानों के लिए सरकार संचालित कर रही है उसकी जानकारी रखना तो इसी उद्देश्य से महत्त्वपूर्ण योंजनाओं की जानकारी श्रृंखला की दूसरी कड़ी के रूप में कृषि संबंधित योंजनाओ की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं ।
तो छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित महत्वपूर्ण कृषि संबंधित योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं:-
सुनिश्चित सिंचाई क्षेत्र विस्तार योजना
इस योजना का उद्देश्य सिंचाई जल के बेहतर व नगदी फसलों को बढ़ावा देना है।
इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न तरह के योजनाओं को शामिल किया गया है जैसे:-
शकम्भरी योजना।
किसान समृद्धि योजना।
लघुसिंचाई(नलकूप) योजना।
लघुतम सिंचाई(तालाब) योजना इत्यादि।
सूक्ष्म सिंचाई योजना
इस योजना की शुरुआत 2013-14 में हुई जो समस्त जिलों में लागू है।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के लघु सीमांत एवं अन्य कृषकों को सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर यानी की फौववारा प्रदान करना ताकि कम पानी का उपयोग कर अधिक क्षेत्रों को सिंचित किया जा सके।
इसके लिए कृषकों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से एक निश्चित अनुपात में अनुदान मिलता है।
शकम्मभरी योजना
इस योजना का शुभारम्भ 2005 में राज्य सरकार के माध्यम से हुआ है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई संसाधनों का विकास करना है।
इस उद्देश्य के प्राप्ति हेतु छोटे और सीमांत कृषकों के सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण पंप प्रदान करना तथा निजी स्त्रोंतो से सिंचाई में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना के अंतर्गत लघु और सीमांत किसानों को 0 से 5 HP तक बिजली पंप,डीजल पंप और पेट्रोल पंप खरीदने पर 75 प्रतिशत की छूट अधिकतम 16875 रूपये की छूट देने का प्रावधान है।
साथ ही कुआं निर्माण पर 50 प्रतिशत अधिकात्मा 22500 रूपये तक की अनुदान देने का प्रावधान है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इसका शुभारंभ भारत सरकार ने खरीफ वर्ष 2016-17 से किया।
इस योजना का उद्देश्य किसानों को जोखिम से बचाना था जिसमे फसल नुकसान हो जाने की स्तिथि में आर्थिक रूप से सहयोग हो सके।
किसान समृद्धि योजना
इस योजना का शुरुआत 2002 से छत्तीसगढ़ में हुआ ।
इस योजना का उद्देश्य वृष्टिछाया जिलों में अकाल की स्थिति निवारण के लिए नलकूप ,खनन और पंप प्रदाय किया जाता है।
सौर सुजला योजना
इस योजना का उद्देश्य रियायती दरों पर किसानों को सौर सिंचाई पंप प्रदान कर उन्हे सशक्त बनाना है।
इस योजना के लिए लाभार्थी का चयन राज्य सरकार की कृषि विभाग करती है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
इस योजना का उद्देश्य कम पानी में अधिकाधिक क्षेत्रों की सिंचाई करना है।
इस योजना में लघु और सीमांत किसानों को 70% और बड़े किसानों को 50% अनुदान देने का प्रावधान है।
किसान मितान योजना
इस योजना का उद्देश्य किसानों को परामर्श देना ,नई तकनीक की जानकारी देना ,उर्वरक ,कीटनाशक के छिड़काव की सही मात्रा बताना है।
इसके लिए टोलफ्री नंबर 1551 का प्रावधान है जिससे किसान प्रमर्श ले सकते हैं।
धरसा विकास योजना
इस योजना के अंतर्गत गांव से खेतों तक जाने वाले रास्तों को पक्का करने का प्रावधान है।
इस योजना के कारण गांव में रोजगार का सृजन भी होता है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
इस योजना का उद्देश्य कृषि संबंधित योजनाओं के नियोजन के लिए स्वायता प्रदान करना
इसके लिए अलग अलग जिलों में प्रयोगशाला केंद्र स्थपित करने का प्रावधान है।
कृषक जीवन ज्योति योजना
इस योजना का उद्देश्य कृषकों को राज्य शासन के माध्यम से वित्तीय राहत प्रदान करना है।
इसके लिए 3 एचपी तक के कृषि पंप के बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष छूट देने का प्रावधान है।
साथ है 3-5 एचपी के कृषि पंप के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रति वर्ष छूट देने का प्रावधान है।
कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि कार्यों को सुगमता पूर्वक और उचित समय पर पूर्ण कर उत्पादन में वृद्धि करने का उद्देश्य शामिल है।
साथ ही प्रदेश के लघु सीमांत कृषकों को किराए पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार दिलाने का उद्देश्य भी शामिल है।
इसके लिए इस योजना के तहत कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना हेतु 10 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता दी जाती है। अब तक 2266 कृषि यंत्र सेवा केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है।
किसान शॉपिंग मॉल योजना
मुख्यमंत्री अन्न सहायता योजना
नीली क्रांति योजना
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
ग्रामोत्थान योजना
जैविक खेती योजना
प्रधानमंत्री मृदा स्वस्थ कार्ड योजना
आदर्श मंडी योजना
गोधन न्याय योजना
मधुर गुड़ योजना
राजीव गांधी किसान न्याय योजना
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन