संतोष पाण्डेय का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज ’’पहले एटीएम, अब पेटीएम’’ जानिए क्या है पूरा मामला

संतोष पाण्डेय का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज ’’पहले एटीएम, अब पेटीएम’’ जानिए क्या है पूरा मामला

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पाण्डेय ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल पहले ‘एटीएम’ (ऑलवेज ट्रांसफर मनी) थे, लेकिन डिजिटल युग में अब ‘पेटीएम’ (प्लीज ट्रांसफर मनी) बन गए हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस की सोच है कि समय रहते ‘एटीएम’ का उपयोग कर लिया गया और अब ऑनलाइन माध्यम से ही पैसा ट्रांसफर होता है। पाण्डेय ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल इस समय कांग्रेस के अघोषित कोषाध्यक्ष बन गए हैं।

संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया कि जहां-जहां भूपेश बघेल चुनाव में प्रभारी या पर्यवेक्षक बनकर गए, वहां कांग्रेस की हार हुई। उन्होंने कहा कि असम, पंजाब और उत्तराखंड में उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव हारी। पाण्डेय ने चेतावनी दी कि बिहार में भी कांग्रेस का बंटाधार होने की संभावना है।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि भूपेश बघेल जनता को कोयले के 250 करोड़, शराब के 2000 करोड़ से अधिक के घोटाले और सट्टा में युवाओं की समस्याओं के बारे में बताएंगे। उनका कहना था कि जब भी देश में चुनाव होंगे, भूपेश बघेल नामक ‘एटीएम’ का उपयोग कांग्रेस करेगी।