कांकेर खदान में 5000 पेड़ अवैध रूप से कटे, शिवसेना ने जताया विरोध

कांकेर खदान में 5000 पेड़ अवैध रूप से कटे, शिवसेना ने जताया विरोध

रायपुर के प्रेस क्लब में शिवसेना ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक, ग्राम कच्चे में हुई अवैध वृक्ष कटाई को लेकर चिंता जताई। शिवसेना ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर गोदावरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खदान क्षेत्र में 5000 पेड़ों को बिना अनुमति काटा गया।

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के आरी डोंगरी पहाड़, कक्ष क्रमांक 808 में कुल 138.96 हेक्टेयर क्षेत्र में लोह अयस्क उत्खनन के लिए शासन से लिज दी गई थी। इस क्षेत्र में पहले 11765 पेड़ खड़े थे, जिनमें से 6070 पेड़ों को वन विभाग की योजना के तहत वैध रूप से कटवाया गया। शेष 5695 पेड़ खड़े थे, लेकिन वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद भी कंपनी ने 5000 पेड़ अवैध रूप से काट दिए। उपवनगंडल अधिकारी की जांच में यह खुलासा हुआ और रिपोर्ट वन मंडल अधिकारी को सौंप दी गई।

साथ ही, खदान क्षेत्र से लोह अयस्क के परिवहन के लिए वन क्षेत्र में 40 मीटर चैड़ी और राजस्व क्षेत्र में 3 किलोमीटर लंबी सीसी रोड भी अवैध रूप से बनाई गई। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले की पूरी तरह से जांच और कार्यवाही नहीं होती है तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे।