रायपुर में साइबर ठगों का नेटवर्क बेनकाब, हुआ करोड़ों की ठगी का खुलासा

रायपुर में रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

रायपुर में साइबर ठगों का नेटवर्क बेनकाब, हुआ करोड़ों की ठगी का खुलासा
रायपुर में साइबर ठगों का नेटवर्क बेनकाब, हुआ करोड़ों की ठगी का खुलासा

रायपुर में रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट कीट जब्त किए गए हैं।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में 500 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। हैरानी की बात यह है कि इन म्यूल बैंक अकाउंट्स का नियंत्रण चीन के नागरिकों द्वारा । ।च्ज्ञ एप्लिकेशन के जरिए किया जा रहा था।

पुलिस ने गोल चैक और कटोरा तालाब स्थित दो फर्जी ऑफिस-जीवन जोड़ी, रॉयल रिश्ते और ई रिश्ता-पर छापामारी कर दफ्तरों को सील कर दिया। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट्स के नाम पर नकली वर-वधू की फोटो दिखाकर लोगों को ठग रहे थे।

तकनीकी जांच में पता चला कि ठगों का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए म्यूल बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। बैंक ट्रांजेक्शन के अनुसार आरोपियों को कमीशन भी मिलता था।

रेंज पुलिस और साइबर टीम की सतत कार्रवाई से यह बड़ा खुलासा हुआ है।