चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अंचल के रोगियों को न सिर्फ़ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व चिकित्सा का लाभ मिल रहा है बल्कि उनकी जटिल सर्जरी भी सम्पन्न की जा रही
छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अंचल के रोगियों को न सिर्फ़ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व चिकित्सा का लाभ मिल रहा है बल्कि उनकी जटिल सर्जरी भी सम्पन्न की जा रही है |
इसी तरतम्य मे महाविद्यालय के स्त्री रोग विभाग द्वारा किए गए ऑपरेशनस प्रशंसनीय रहें हैं |
विगत दिनों कई बड़े ऑपरेशन किए गए जिसमें मासिक धर्म के समय ज़्यादा रक्तस्त्राव, पेट मे दर्द और पेट के आकार मे लगातार बढ़ने से पीड़ित महिला के पेट से 1.8 किलो का गोला जो उसके गर्भाशय मे था निकालने मे सफल रहे | इसके पूर्व भी 2.1 किलो व इसके आसपास के कई गोले निकालने मे स्त्री रोग विशेषज्ञयों ने सफलता प्राप्त की |
स्त्री रोग विभाग की विभागध्यक्ष डॉ अंजना चौधरी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय मे प्रसव पूर्व परीक्षण, नार्मल जचकी और सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव किए जा रहे हैं, इसी प्रकार बच्चे दानी के आधुनिक पद्धतियों से किए जानेवाले ऑपरेशन और परिवार नियोजन से सम्बंधित शल्य क्रियाये व परामर्श का लाभ आंचल की जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं |