BREAKING NEWS महादेव बेटिंग केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की SIT ने उन्हें छत्तीसगढ़ से शनिवार रात हिरासत में लिया
रायपुर। महादेव बेटिंग केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस की SIT ने उन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से शनिवार रात हिरासत में लिया। उन पर 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप है। बता दें कि साहिल खान, जो एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने बाद में फिटनेस इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करने के लिए फिल्में छोड़ दीं। वह अपने द्वारा स्थापित कंपनी डिवाइन न्यूट्रिशन चलाते हैं जो फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है।
एक्टर साहिल खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर मुसीबत में पड़ गए हैं. महादेव सट्टेबाजी App मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है. खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.
एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है. वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है.