वसूलीबाज कांग्रेस नेता गिरफ्तार
बड़े केस में फंसाकर जेल भिजवाने का डर दिखाकर 2 लाख रुपए की ठगी
कोरबा। एक व्यक्ति को उसके भाई को पुलिस केस से बचाने व पैसा न देने पर बड़े केस में फंसाकर जेल भिजवाने का डर दिखाकर 2 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी युवा कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में निवासरत मधु सिदार से कुछ माह पूर्व युवा कांग्रेसी नेता अरशद लारी व उसके साथियों ने 2 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने व्यक्ति को उसके भाई के एक केस में फंसने की बात कहते हुए पैसा देने को कहा। पैसा नहीं देने पर बड़े केस में फंसाकर जेल भिजवाने का डर दिखाया गया। मधु सिदार ने उन्हें 2 लाख रुपए दे दिया। लेकिन बाद में जानकारी हुई कि उन्होंने मिलकर उससे ठगी की थी। अक्टूबर 2023 में मधु सिदार ने मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने अरशद लारी व उसके अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी कार्रवाई की जानकारी मिलते ही फरार हो गया था। जिसके बाद से वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। मानिकपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी अरशद लारी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया।