आज "विश्व सिकल सेल जन जागरण दिवस" के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कचांदुर, दुर्ग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरण अभियान का आयोजन
आज "विश्व सिकल सेल जन जागरण दिवस" के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कचांदुर, दुर्ग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अंचल में एक बड़ी जनसंख्या इस बीमारी से पीड़ित है |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दुर्ग की अधिष्ठाता डॉ. रंजना आर्या थीं व सेक्टर 9 हॉस्पिटल से डॉ माला चौधरी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी श्री तुषार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे | डॉ करन सिंह चंद्राकर डॉ लोपमुद्रा रे व डॉ वर्तिका सिंह ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया |
कार्यक्रम में सिकल सेल ऐनामिया बीमारी के लक्षणों , दुष्प्रभाव एवम समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस रोग से संबंधित बातें इसके अनुवाँशिक कारको, सिकल कुंडली, सिकल लीट्रेसी एवम इससे बचाव की जानकारी मेडिकल स्टूडेंट्स को दी गई। छात्रों को सिकल सेल परीक्षण की प्रक्रिया का प्रायोगिक ज्ञान से अवगत कराया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह सांघा , अस्थिरोग विभाग के आचार्य डॉ बी. एल. चंद्राकर स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. अंजना चौधरी, नेत्र रोग विभाग प्रमुख डॉ. लिपी चक्रबर्ती, कान नाक गला विभाग प्रमुख डॉ शर्मिंष्ठा डे के साथ कई चिकित्सा शिक्षक व चिकित्सा छात्र उपस्थित रहे।