हद कर दी आपने 2% डीआर का पता नहीं,अब न जाने 3% कब मिलेगा, दीवाली में दिवाला जैसा हालत कर दी है पेंशनरों की सरकार ने

हद कर दी आपने 2% डीआर का पता नहीं,अब न जाने 3% कब मिलेगा, दीवाली में दिवाला जैसा हालत कर दी है पेंशनरों की सरकार ने

उधर केंद्र ने 2अक्टूबर को 3% डीए डीआर की घोषणा की इधर राजस्थान भाजपा सरकार ने 3 अक्टूबर को आदेश कर दिया भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर को केबिनेट 3% डीए डीआर देने का निर्णय की घोषणा की और उधर अभी केंद्र के आदेश जारी हुआ ही नहीं है और इधर राजस्थान में बीजेपी सरकार ने अपने कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए जुलाई 25 से एरियर सहित डीए डीआर देने का आदेश भी जारी कर दिया। बिहार सरकार ने भी तुरंत केन्द्र के समान डीए डीआर देने का घोषणा कर दिया।परंतु छत्तीसगढ़ सरकार में कोई हलचल नहीं होने से कर्मचारी जगत के साथ साथ पेंशनरों की चिंता बढ़ गई है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि हद कर दी आपने जनवरी 25 से मिलने वाला 2% डीआर का पता नहीं अब न जाने 3% डीआर कब मिलेगा पेंशनरों को, लगता है इस बार महंगाई में दिवाली में दिवाला निकालने की तैयारी में है छत्तीसगढ़ सरकार। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है राज्य के पेंशनरों को तरसाना बन्द कर जनवरी 25 का रोकी गई 2% और जुलाई 25 से बकाया 3% इस प्रकार कुल दो किस्त का 5% महंगाई राहत (डीआर) की राशि देने के आदेश तुरंत जारी कर दीपावली में बुजुर्ग पेंशनरों को उनका वाजिब हक देने का काम करें।