बालको प्लांट में बड़ा हादसा 20 साल पुरानी चिमनी गिरी,कोई जनहानि नहीं

बालको प्लांट में बड़ा हादसा 20 साल पुरानी चिमनी गिरी,कोई जनहानि नहीं

शुक्रवार को बालको स्थित बालको एल्यूमिनियम प्लांट में 20 साल पुराना राख फिल्टर प्लांट एकाएक ढह गया।इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि हुई। हादसे के बाद संयत्र के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्राप्त समाचारों के अनुसार बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में राख फिल्टर (Electrostatic Precipitator – ESP) का करीब 20 साल पुराना संयंत्र अचानक भरभराकर गिर पड़ा।

गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। उस समय वहां कार्यरत कर्मचारी इसकी जद में आने से बाल बाल बच गये। बताया जाता है कि ईएसपी का निर्माण सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-05 के दौरान किया गया था। हादसे के बाद एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।उल्लेखनीय कि इससे पहले भी बालको प्लांट में चिमनी गिरने की घटना हो चुकी है, बावजूद इसके  प्रबंधन ने सुरक्षा प्रबंध को नजरअंदाज किया।