डॉ. मीनकेतन दास को विदाई दी गई,,,,,,,,,
डॉ. मीनकेतन दास को विदाई दी गई,,,,,,,,,,,,,, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलडीह में 12 वर्षों तक प्राचार्य की भूमिका में अपनी सेवाएं प्रदान करने के उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के पश्चात् डॉ. मीनकेतन दास को संकुल स्रोत केन्द्र सलडीह के समस्त शिक्षक शिक्षिका, प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलडीह के समस्त शिक्षक शिक्षिका, विद्यार्थी, रसोइए, सफ़ाई कर्मचारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य गण, ग्राम पंचायत सलडीह के सरपंच,ग्राम सलडीह के मालगुजार, मण्डल अध्यक्ष सांकरा की उपस्थिति में 18 अक्टूबर सन् 2024 को विद्यालय परिसर सलडीह में भव्य समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई दी गई। हजारों की संख्या में जुलूस निकाल कर डॉ. दास को उनके निवास तक बाजे गाजे के साथ पहुंचाया गया। इस अवसर पर डॉ. मीनकेतन दास ने पहली से बारहवीं तक सभी बच्चों को न्यौता भोज कराया।उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिका तथा अतिथियों के सम्मान में सहभोज की व्यवस्था भी थी।उपस्थित अतिथियों ने डॉ. दास की विशिष्टताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अध्ययन अध्यापन के साथ साथ क्रीड़ा, स्काउटिंग, अभिनय, लेखन , गीत संगीत, समाज सेवा आदि के क्षेत्र में उनका अन्यतम योगदान है। प्रशासन,अनुशासन, मंच संचालन, तात्कालिक संबोधन, त्वरित निर्णय आदि में उन्हें महारत हासिल है। ऐसे विशिष्ट गुणों से संपन्न अध्यापक विभाग और समाज में विरले ही मिलते हैं। इस अवसर पर पूर्व पदस्थ विद्यालयों के रचनात्मक कार्यों, ग्रामीण सहयोग से लगभग एक करोड़ के भवन निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्था, विकास खण्ड एवम् जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन आदि अनेक अद्वितीय कार्यों के सफल संपादन की वक्ताओं द्वारा डॉ. दास की प्रशंसा की गई। विभिन्न संस्थाओं द्वारा 27 अलंकरणों से विभूषित किया जाना उनकी कार्य दक्षता, सामाजिकता,सृजनात्मकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सभी वक्ताओं ने समग्र रूपेण डॉ. मीनकेतन दास को एक योग्य प्रशासक निरूपित किया।