दो दिवसीय अखण्ड रामायण का पाठ अक्षत विहार बोरियाखुर्द में आज होगा सम्पन्न

दो दिवसीय अखण्ड रामायण का पाठ अक्षत विहार बोरियाखुर्द में आज होगा सम्पन्न

काँदुल रोड अक्षतविहार गली न 3 में 28 दिसम्बर से हो रहा दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का कार्यक्रम अक्षत विहार निवासियों ने बोरियाखुर्द में पक्की रोड निर्माण हो जाने के बाद अपना खुशी व्यक्त करते हुए अखण्ड रामायण पाठ के माध्यम से रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण विधानसभा के वार्डो का हो रहा विकाश विधायक महोदय को कालोनी वासियों ने अपने विशेष और भक्तिभाव से अखण्ड रामायण पाठ करके विकाश कार्यो के लिए धन्यवाद के रूप में 24 घण्टे पाठ के माध्यम सेआभार व्यक्त किया

 जिसमें पंडित महेश्वर प्रसाद तिवारी महराज जी के तत्वाधान में अखण्ड रामायण पाठ पूरे कालोनी वासियों ने भक्तिभाव से पूर्ण किया जिसमें और हमारे आशीष भारती जी के माध्यम से प्रसाद वितरण का विशेष योगदान रहा इस विशेष अखण्ड रामायण पाठ में हमारे जनसेवक ऋषि साहू भारती निमिष साहू रमेश सपहा तुलसी साहू मनोहर साहू जी उषा तिवारी ऋतु वर्मा माहेश्वरी साहू अनिता देवांगन साधना दुबे देवकी सिन्हा अनुपम परिडा सरोजनी साहू ज्योति मण्डल एवं समस्त कालोनीवासियों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस अखण्ड रामायण पाठ को सफल बनाया 
समस्त कालोनीवासियों के तरफ से विधायक महोदय श्री मोतीलाल साहू जी को बहुत बहुत धन्यवाद