छत्तीसगढ़ राज्य 54 करोड़ चिटफंड ठगी मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार

जशपुर। 54 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को जशपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को काफी मशक्कत के बाद दबोचकर इंदौर (मध्यप्रदेश) से लाई। आरोपी छत्तीसगढ़ के 8 जिले जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जाॅंजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के कुल 11396 निवेशकों से 54,38,11,862 रू.की ठगी में सम्मिलित रहा है। आरोपी जितेन्द्र बीसे गिरफ्तारी के भय से अपनी पहचान छिपाकर एवं हुलिया बदलकर रहता था। इस प्रकरण के आरोपी फूलचंद बीसे, युवराज मालाकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, 2 फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार संचालकों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को इंदौर (मध्य प्रदेश) भेजा गया था, जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे निवासी इन्दौर (म.प्र.) को काफी पतासाजी उपरांत घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया, उक्त फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर एवं दाढ़ी को बढ़ाकर रहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है, 2 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण एकत्रित किया जा रहा है, पश्चात संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।