गांजा चोरी मामले में दुर्ग एसएसपी ने आरक्षक को बर्खास्त किया

गांजा चोरी मामले में दुर्ग एसएसपी ने आरक्षक को बर्खास्त किया

जब्त गांजा चोरी के मामले में फंसे पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दुर्ग जिले के नए एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक विजय धुरंधर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। धुरंधर पर डायल-112 के चालक अनिल कुमार टंडन के साथ मिलकर गांजा चोरी करने का आरोप साबित हुआ था।

मामला 30 मार्च का है, जब पुरानी भिलाई के एनएसपीसीएल फ्लाई ऐश रोड पुरैना में वाहन चेकिंग के दौरान एक्सयूवी 500 (CG 22 AC 5656) से दो बोरी गांजा बरामद किया गया था। आरोपियों धीरेंद्र शर्मा और युवराज मेहता को पुलिस ने पकड़ लिया था। जांच में सामने आया कि कार में तीन बोरी गांजा था, जिसमें से एक बोरी (करीब 6 किग्रा) को डायल-112 में तैनात आरक्षक विजय धुरंधर और चालक अनिल टंडन ने चुपचाप गायब कर दिया था।

दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि गांजा अनिल टंडन के गांव औंधी स्थित मकान में छिपाया गया था। पुलिस ने गांजा और दोनों के मोबाइल जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 20(B)IIB के तहत केस दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पूर्व में दोनों को गिरफ्तार कर धुरंधर को सस्पेंड किया गया था। अब विभागीय जांच में गंभीर कदाचार साबित होने पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने धुरंधर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(b) के तहत सेवा से पदच्युत कर दिया है।

आरोपियों के नाम:
    विजय धुरंधर पिता भगवती धुरंधर (उम्र 39), निवासी गली नंबर-04, देवेंद्रनगर, रायपुर।
    अनिल कुमार टंडन पिता मंथीर राम टंडन (उम्र 28), निवासी ग्राम औंधी, थाना पुरानी भिलाई, दुर्ग।