बैकुंठपुर में पैर पसार रहा पीलिया, 15 मरीज अस्पताल में भर्ती

बैकुंठपुर में पीलिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में अब तक 15 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें 13 मरीज बैकुंठपुर क्षेत्र के हैं।
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में 5 बच्चे भर्ती हैं। पुरुष वार्ड में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 4 बैकुंठपुर, 1 सोनहत और 1 सूरजपुर क्षेत्र से हैं। चाइल्ड वार्ड में भी 5 बच्चे पीलिया से पीड़ित हैं। कुल 9 बच्चे अब तक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
पानी की गुणवत्ता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बैकुंठपुर में पीने के पानी की आपूर्ति शुद्ध नहीं हो रही है। भीषण गर्मी के बीच दूषित पानी की वजह से पीलिया तेजी से फैल रहा है। नागरिकों ने संबंधित विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया
प्रेमाबाग क्षेत्र के निवासियों की शिकायत पर पीएचई विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी का सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित पानी ही संक्रमण का मुख्य कारण है।
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं और स्वच्छता का ध्यान रखें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि पानी आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा।