शार्क टैंक इंडिया के सीज़न 2 में बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता से रायपुर के स्पाइस ब्रदर्स ने जुटाए 1 करोड़ रुपए
अपने अनूठे प्रस्ताव और सुदृढ़ वित्तीय स्थिति के चलते इस स्टार्टअप को 5 में से 4 शार्कस से ऑफर्स मिले 9 फरवरी 2023- रायपुर के द
डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स और भारतीय मसाला उद्योग में तेजी से उभरती कंपनी, ZOFF (जोन ऑफ फ्रेश फूड / Zone of Fresh Food) के फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के 28वें एपिसोड में 1 करोड़ रुपए जुटाए हैं। प्रसिद्ध आंत्रप्रेन्योर और बोट के को-फाउंडर और सीएमओ, अमन गुप्ता ने इस स्टार्टअप को 1.25 प्रतिशत की इक्विटी के साथ फंड प्रदान किया। रायपुर का मान बढ़ाने वाले इस स्टार्ट- अप का प्रस्ताव इतना आकर्षक रहा कि इसने शो में पाँच में से चार शार्कस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। साथ ही इसे विनीता सिंह, सीईओ, शुगर कॉस्मेटिक्स: अमन गुप्ता, को-फाउंडर और सी एम ओ, बोट अमित जैन सीईओ और को-फाउंडर कारदेखो, और अनुपम मितल, फाउंडर, पीपल ग्रुप से भी व्यक्तिगत ऑफर्स प्राप्त हुए। इस बूटस्ट्रेण्ड बिजनेस ने 80 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर धन टाया है। ज़ोफ़ की स्थापना वर्ष 2018 में रायपुर के द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स के आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी, जिनकी परिकल्पना अपने सुदृढ़ वेंचर के माध्यम से शहर को भारत के आर्थिक मानचित्र पर लाने की है। व्यावसायिक परिवार में पले-बढ़े दोनों भाइयों द्वारा अपने परिवार के व्यवसायों का कई वर्षों तक कुशलता से प्रबंधन किया गया। लेकिन स्वयं की इकाई शुरू करने की इच्छा ने उन्हें हस्र लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। यह अत्याधुनिक कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासीफाइंग मिल्स (एसीएम) के उपयोग में प्रमुख बाड़ है। पूर्णतः मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लॉट। मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहकों को शुद्ध मसाले प्राप्त हो सके और पीसने के बाद व सेवन के समय तक उनके सभी गुण बरकरार रहें. इस उद्देश्य के चलते ब्रांड ने 4 परतों वाली जिप लॉक पैकेजिंग की भी पेशकश की है. जो न सिर्फ मसालों को ताजा रखती है, बल्कि बाहरी तापमान से इन्हें बचाए रखती है। कंपनी के दृष्टिकोण पर बोलते हुए, आकाश अग्रवाल, को-फाउंडर, ZOFF, ने स्थापना के समय से ही मसाला उद्योग में क्रांति लाना हमारी कल्पना रही है। इस रोमांचक सफर में शार्क अमन गुप्ता के जुड़ने से हम बेहद उत्साहित है। भारतीय खाद्य उद्योग में अपनी पहुँच को मजबूत करने के लिए, हम अपने प्रोडक्ट्स की पेशकशों में विविधता लाना जारी रखेंगे। इसके साथ ही हमारा ध्यान अपने ग्राहकों को स्वाद और पोषक तत्वों के विषय में सर्वश्रेष्ठ मसाले प्रदान करने पर है। फडिंग पर टिप्पणी करते हुए, आशीष अग्रवाल, को-फाउंडर, ने कहा, अमन की सराहनीय दक्षता हमारे ब्रांड की मार्केटिंग और ब्रांडिंग में बेहद मूल्यवान होगी। इस जुटाए गए धन का उपयोग कुछ हद तक नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और व्यवसाय को बढ़ाने हेतु मार्केटिंग के लिए किया जाएगा। हमारा उद्देश्य भविष्य में भविष्य में भी अपनी ओमनीचैनल स्टेटेजी को बनाए रखने का है, ताकि हम डिजिटल और भौतिक दोनों माध्यमों से बाजारों में अपनी उपस्थिति को जारी रख सके। अपने निवेश पर टिप्पणी करते हुए, अमन गुप्ता, को-फाउंडर और सीएमओ, बोट लाइफस्टाइल, ने कहा, ने बहुत कम समय में अविश्वसनीय वृद्धि हासिल की है, जो इसके प्रोडक्ट-मार्केट को सुदृढ़ करता है। रायपुर के ये युवा अपने तकनीकी दृष्टिकोण के माध्यम से भारतीय मसालों के उत्पादन को पुनः परिभाषित करने के लिए तैयार है। भारतीय मसाला उद्योग में एक घरेलू नाम बनने के प्रयास में साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूँ के फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया में अपनी पिच के दौरान व्यवसाय की पॉजिटिव यूनिट इकोनॉमिक्स सहित कंपनी के भविष्य के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण से रूबरू कराया। इसके साथ ही भारतीय मसाला बाजार की चढ़ती माँग और क्षेत्र में उनके नवाचारों पर भी प्रकाश डाला। अपनी सेवाओं से अब तक दस लाख से अधिक ग्राहक को खुस कर चुके है ZOFF ने शार्क टैंक इंडिया के सीज़न 2 में 1 करोड़ रुपये जुटाए