भानसोज में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, नकद-वाहन जब्त
थाना आरंग पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम भानसोज स्थित खार में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1,71,290 रुपये नकद, 07 दोपहिया वाहन और ताश पत्ते जब्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 72 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टा खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 दिसंबर को थाना आरंग पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भानसोज स्थित खार में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। रेड के दौरान जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना आरंग में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
देवेंद्र वर्मा, वितिक गायकवाड़, दिनेश कुमार वर्मा, राधेश्याम साहू, राहुल गायकवाड़, पुष्कर साहू, राजू साहू, कृष्ण कुमार साहू, नारायण चंद्राकर एवं दिलेश्वर साहू।
पुलिस ने बताया कि जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



