जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न
रायपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर के अध्यक्ष श्री निरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/12/2025 को बैंक मुख्यालय में संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई थी। संचालक मण्डल की बैठक में एजेण्डा अनुसार विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से इस बैंक में संविलित पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं इस बैंक के हितग्राहियों के 49 प्रकरणों पर एक मुश्त समझौता योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 1,21,57,390.00 रू. की राहत प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैंक की वसूली, अमानत, विनियोजन नीति, बैंक की अधिकृत अंशपूंजी की सीमा में वृद्धि करने, कृषक हित में E-KCC पोर्टल विकसित करने एवं एजेण्डा अनुसार अन्य विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सचिव श्रीमती अपेक्षा व्यास, द्वारा किया गया। बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष श्री अभिनेष कश्यप, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक श्री पंकज येवले, उप आयुक्त सहकारिता के प्रतिनिधि श्री विनय कश्यप सहायक आयुक्त सहकारिता, श्री सतीश कुमार अवस्थी उप संचालक कृषि रायपुर एवं अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री एल. के. चौधरी, उपस्थित थे।



