छत्तीसगढ़ के तहसील स्तर पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का पहला कार्यालय खरोरा मे.
खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा दिपावली मिलन, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स कार्यालय का उद्घाटन और सम्मान समरोह का आयोजन बीती रात किया गया था . जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ खनीज विकाश निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन,प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स उत्तमचंद गोलछा, छत्तीसगढ़ राइसमिल एसोसिएशन प्रदेश महामंत्री प्रमोद अग्रवाल व छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
जहाँ कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी व अजय भसीन समेत सभी पदाधिकारीयों का प्रथम खरोरा आगमन पर तिगड्डा चौक मे खरोरा के व्यापारियों ने आतिशबाजी,फूल मलाओ और ढ़ोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी व्यापरी नवनिर्मित चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स कार्यालय तक पैदल ही ढ़ोल की धुन पर गए. जिस पश्चात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के खरोरा के नए निर्मित कार्यालय का मुख्य अतिथि अमर पारवानी और उनकी टीम ने फीता काट शुभआरम्भ किया.
खरोरा पुरे छत्तीसगढ़ मे पहली ऐसी इकाई जिसने तहसील स्तर पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का कार्यलय खोला.
खरोरा पुरे छत्तीसगढ़ मे पहला ऐसा तहसील हैँ जहाँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का कार्यालय खुला है जिसकी प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बहुत तारीफ की और उन्होंने कहा की खरोरा मे कार्यालय खुलना बड़े जगहों के लिए उदहारण हैँ जहाँ अभी तक कार्यालय नहीं हैँ और हमने सरकार से मांग की हैँ जल्द ही सभी जगहों पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का कार्यालय होगा.
खरोरा के व्यापारीक विकाश देख ख़ुश हुए अतिथिगण...
प्रदेशअध्यक्ष अमर पारवानी,अजय भसीन, उत्तमचंद गोलछा समेत सभी पदाधिकारी खरोरा आने के बाद खरोरा समीप केशला मे साया सिलाई का कार्य देखने पहुंचे आपको जानकारी के लिए बता दे खरोरा समीप गांव केशला मे बनने वाला साया सूरत तक जाता हैँ और यहाँ छोटे से बड़े व्यापारी घरो व दुकानों के माध्यम से साया सिलकर महीनो का करोड़ो का व्यापार करते हैँ और इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम मे भी थी. उस पश्चात सभी पदाधिकारी खरोरा के बालाजी राइस इंडस्ट्रीज पहुंचे जहाँ की व्यवस्था देख सभी चौक उठे यहाँ से चावल निर्यात होकर सऊदीअरब तक जाता हैँ. प्रदेशअध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा उन्होंने सोचा नहीं नहीं था की इतनी छोटी सी जगह से इतना बड़ा व्यापर भी होता हैँ वहीँ उन्होंने साया के व्यापार को और बढ़ावा देने की बात भी कही.
जिस पश्चात सभी का खरोरा नए निर्मित चैम्बर कार्यालय के पास सम्मान किया गया, साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह दे इन्हे सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और उनकी टीम ने जो कार्य किया वह काबिले तारिक हैँ जहाँ छोटे से नगर मे चैम्बर का कार्यलय खुल गया हैँ वहीँ व्यपारियों की यह भीड़ जो कार्यक्रम मे मौजूद हैँ वह बताती हैँ की यहाँ व्यापारियों मे कितनी एकता हैँ वहीँ उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खनीज विकाश निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गिरीश देवांगन जी हमेशा व्यापारियों की मदद के लिए खडे रहते हैँ और अभी भूपेश सरकार द्वारा हर बड़े नगरों मे होलसेल मार्केट कोरिडोर खोलने की भी अनुमति मिल चुकी हैँ जिसका बहुत जल्द शुभारंभ होगा.
वहीँ उन्होंने बताया की रायपुर मे एशिया का सबसे बड़ा 1000 एकड़ का व्यपारीक परिसर भी जल्द बनने जा रहा हैँ.
वहीँ खनीज विकाश निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा की व्यापारी भाइयो के लिए शासन हमेशा ख़डी हैँ. कोई भी नियम बनते हैँ वह लोगो की सोहलियत के लिए बनाये जाते हैँ उन्हें परेशान करने के लिए नहीं पर जीएसटी और नोटबंदी ने व्यापरियो की कमर तोड़ दी हैँ. जहाँ एक और कांग्रेस सरकार एक और व्यापारियों की हर मदद के लिए ख़डी हैँ वहीँ दूसरी ओर भाजपा व्यापारियों को परेशान करने मे लगी हैँ.
वहीँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स खरोरा के महामंत्री सूरज सोनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.
वहीँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स खरोरा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा की यह पहला मौका हैँ ज़ब प्रदेश अध्यक्ष खरोरा आये हैँ ओर उनके दो वर्ष से कम के कार्यकाल मे ही व्यापारियों को बहुत मदद मिली हैँ . जहाँ पूर्व मे छोटी छोटी समस्याओं के लिए व्यापारियों को परेशान होना पड़ता था ओर इधर उधर भटकना पड़ता था वहीँ अमर पारवानी के अध्यक्ष बनने के बाद व्यापारियों की हर समस्या का समाधान तुरंत हो जाता हैँ. वहीँ उन्होंने आगे कहा व्यापार से सम्बंधित समस्याओं के लिए अमर पारवानी ओर नगर की समस्याओ के लिए गिरीश दाऊ दो लोग के अध्यक्ष बनने के बाद से नगरवासियो की समस्याये ही खत्म हो गई हैँ.
वहीँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा
खरोरा के पत्रकारों का साल श्रीफल दे सम्मान किया गया.
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी द्वारा खरोरा प्रेस क्लब सरक्षक सूरज सोनी, जोगिंदर सलूजा, संदीप सोनी, संदीप छाबड़ा, सचिव सुमित सेन, उपाध्यक्ष देवेंद्र पंसारी, अभिलाष अग्रवाल, गजेंद्ररथ वर्मा, रोहित वर्मा, वकार आलम, व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम अग्रवाल का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया.
वहीँ खरोरा मे आयोजित इस कार्यक्रम का व्यापारी भाइयो ने भरपूर आनद लिया इस अवसर पर राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, ईश्वरी प्रसाद देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, कमल वर्मा, रामचरण देवांगन, संगठन मंत्री सतबीर सिंह चावला, कार्यकारी अध्यक्ष विकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व भूपेंदर छाबड़ा, चंद्रपाल मोटवानी, अजय केसरवानी, अनिल साहू, जीवन देवांगन, आनंद अग्रवाल व सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे .
वहीँ मंच संचालन हरजीत सिंह छाबड़ा व सूरज सोनी ने किया.