कोरबा में सड़क हादसा: स्कूटी सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत
कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहड़िया निवासी राम कुमारी वर्मा अपनी बेटी रेणु वर्मा के साथ दर्री बाजार से सब्जी खरीदकर स्कूटी क्रमांक CG 12 BQ 1611 से घर लौट रही थीं। शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच जब वे दर्री मुख्य शहर से गुजर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से उनके बगल से निकला, जिससे स्कूटी सवार मां-बेटी का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़ीं। उसी समय पीछे से तेज गति से आ रहे एक भारी मालवाहक वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन का पहिया दोनों के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भारी वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा होकर चक्काजाम कर दिया और दोषी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।



