चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से बरामद हुआ पैंगोलिन, तस्कर फरार...
जगदलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दरभा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन को स्कॉर्पियो से जब्त किया गया है। नए साल में संदिग्ध वाहन और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। कुटुम्बसर से तीरथगढ़ की ओर स्कॉर्पियो में चार तस्कर जा रहे थे। पुलिस की चेकिंग को देख कर 50 मीटर दूर ही स्कॉर्पियो वाहन में पैंगोलिन को छोड़ कर चारों तस्कर फरार हो गए। संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो से विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन मिला।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
आपको बता दें कि, जब्त विलुप्त वन प्राणी पैंगोलिन को वन अफसरों को सपुर्द किया गया। स्कॉर्पियो छोड़ कर फरार हुए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। फिलहाल, वन्य जीव की तस्करी करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी है।



