बीजापुर में 52 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर जिले में 52 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए। इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 45 लाख का इनाम घोषित था। पुना मार्गेम योजना के तहत अब ये नक्सली मुख्यधारा में शामिल होंगे।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि, CRPF और सुरक्षाबलों के प्रयासों से यह 52 माओवादी मुख्यधारा में वापस लौटे हैं। इसमें उत्तम बात यह है कि, इनमें बड़े कैडर में शामिल माओवादी भी शामिल हैं। सरकार की योजनाओं और सुरक्षाबलों की एंटी नक्सल ऑपरेशन से यह सफलता प्राप्त हुई है।



