संगवारी बहनों का बसंत पंचमी सेलिब्रेशन
जगन्नाथ मंदिर अनुपम नगर के पास सोशल संगवारी ग्रुप की सक्रिय सदस्य अनीता दीक्षित द्वारा बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । बसंत, बहार, श्रृंगार रस पर आधारित शब्दों पर टीम द्वारा मजेदार अंत्याक्षरी गेम हुआ, इसमें अनीता दीक्षित, विनीता मिश्रा, सुमन मिश्रा, रीता तिवारी विनर रहे। श्रृंगार के सामग्री पर क्विज प्रोग्राम हुआ, क्विज में सुनीता शर्मा, बबीता दुबे, नमिता शर्मा, रागिनी पांडेय, स्मिता मिश्रा विनर रहे ।
बसंत ऋतु पर बबीता मिश्रा और साधना उपाध्याय ने सुंदर गीत गाया । सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी मनाया गया । सभी संगवारी बहनों को सुहाग की श्रृंगार सामग्री और उपहार वितरण किया गया । सोशल संगवारी की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि बसंत ऋतु के आते ही प्रकृति का सौंदर्य बढ़ जाता है, पलाश के फूल खिलने लगते हैं और आज से ही संगवारी ग्रुप होली की तैयारी शुरू करते हैं , अगली बैठक में फाग गीत प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जाएगा ।



