फर्जी दस्तावेजों से जल जीवन मिशन में 26 करोड़ रुपए का लिया ठेका, ठेकेदार पर अपराध दर्ज

फर्जी दस्तावेजों से जल जीवन मिशन में 26 करोड़ रुपए का लिया ठेका, ठेकेदार पर अपराध दर्ज

रायपुर। फर्जी दस्तावेजों प्रस्तुत कर जल जीवन मिशन में 26 करोड़ रुपए का ठेका लेने और वर्क ऑर्डर जारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। कंपनी ने जल जीवन मिशन का ठेका लेने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. अब महाराष्ट्र में छापेमारी की तैयारी है. उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेका और वर्क ऑर्डर दिया.पुलिस के अनुसरा साल 2023 में जल जीवन मिशन में 26 करोड़ से ज्यादा का टेंडर निकाला था. इसमें सबसे ज्यादा काम बिलासपुर में होने थे. इस काम को लेने के लिए कंपनी ने अनुभव प्रमाण पत्र, शपथ पत्र समेत अन्य दस्तावेज जमा किए थे. कंपनी का दावा था कि उसे सतारा, महाराष्ट्र में काम करने का अनुभव है. इसी प्रमाण पत्रों के आधार पर कंपनी को ठेका जारी कर दिया गया. महाराष्ट्र की कंपनी विजय वी के संचालक विजय वी सांलुके ने ही इन फर्जी दस्तावेजों को जमा किया था. पुलिस अब उन अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन्होंने इस ठेके को मंजूरी दी थी। उन पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.