सूरजपुर से बिहार जा रही कार नहर में गिरी, 10 वर्षीय बालक समेत तीन की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बिहार जा रहे एक परिवार की कार नहर में गिर गई। हादसे में 10 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग किसी तरह बच निकले। घटना शनिवार तड़के रानी तालाब थाना क्षेत्र में हुई।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनर्स कॉलोनी निवासी रिटायर्ड कोलरीकर्मी प्रेमचंद सिंह का परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के वैशाली, हाजीपुर, महुआ जा रहा था। कार में उनके पुत्र नंदन सिंह, मां निर्मला देवी, पत्नी नीतू सिंह, पुत्र अस्तित्व सिंह और पुत्री रिद्धी सिंह सवार थे।
ड्राइवर को आई झपकी, कार जा गिरी नहर में
कार नंदन सिंह खुद चला रहे थे। सुबह करीब 4 बजे नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रानी तालाब थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला।
तीन की मौके पर मौत, पिता ने बेटी को बचाया
इस हादसे में नंदन सिंह की मां निर्माला देवी, पत्नी नीतू सिंह और बेटा अस्तित्व सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंदन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए कार के अंदर से अपनी बेटी रिद्धी को निकालकर उसकी और अपनी जान बचाई।
विवाह वर्षगांठ के लिए जा रहे थे परिवार सहित
बताया गया कि नंदन सिंह की 50वीं सालगिरह पर बिहार में भव्य आयोजन रखा गया था। इसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार बिहार रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में दर्दनाक हादसे ने हंसते-खेलते परिवार को गहरे शोक में बदल दिया।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपे, अंतिम संस्कार संपन्न
पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आज पूरे गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना से सूरजपुर के बिश्रामपुर क्षेत्र में शोक की लहर है।