खमतराई बाजार में मछली दुकानों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई जारी

नगर निगम जोन 1 की टीम द्वारा खमतराई बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार दूसरे दिन भी चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से लगी 18 मछली दुकानों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थल छोटा सब्जी बाजार खमतराई में स्थानांतरित किया गया।
नगर निगम की इस कार्यवाही में पुलिस थाना बल की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और आमजन की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है।