“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की स्मृति में भाजपा महिला मोर्चा रायपुर शहर द्वारा एक भावनात्मक एवं पर्यावरणीय पहल “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में और भाजपा महिला मोर्चा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा संतोष साहू जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अभियान का उद्देश्य उन वीर शहीदों और उनकी माताओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित करना था, जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वृक्षारोपण के माध्यम से उनकी स्मृति को जीवित रखने का एक संकल्प लिया गया — हर पौधा एक श्रद्धांजलि, हर पत्ता एक प्रण।

मुख्य अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा:
“देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों की माताओं को समर्पित यह अभियान वास्तव में अद्वितीय है। वृक्षारोपण केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि स्मृति और संस्कार का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिसमें महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। प्रमुख रूप से –
वंदना मुखर्जी, सुषमा निर्मलकर, मिली बेनर्जी, पुष्पा साहू, विद्या पाण्डेय, प्रीति राउत, पार्षद साधना प्रमोद साहू, संजना संतोष हियल, पुष्पा रोहित साहू, रजनी शेंडेगे, तुलसी यादव, रंजना अंभोरे सहित अन्य कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।

भाजपा महिला मोर्चा रायपुर शहर द्वारा यह संकल्प लिया गया कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी और आने वाली पीढ़ियों तक वीरों की गाथा इन वृक्षों के माध्यम से जीवित रखी जाएगी।

???????? वीर शहीदों और उनकी माताओं को कोटिशः नमन। ????????