सर्विस रोड पर दिक्कतों के चलते वन वे का फैसला स्थगित

पुलिस प्रशासन ने कल देर शाम को माना एयरपोर्ट जाने वाली वीआईपी रोड के सेंट्रल लेन को वन वे करने का फैसला किया था लेकिन सोमवार की सुबह से लगे लंबा जाम अ१ौर दोनों ओर की सर्विस रोड पर दिक्कतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने फिल्हाल इसे स्थगित कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने इस पर कहा है कि पहले इन दिक्कतों को दूर करने के बाद वन वे सिस्टम लागू किया जाएगा।